भारत में लॉन्च हुआ दो डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत............
वैसे तो दो डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का चलन अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन Meizu भारत में अपने डुअल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पेश कर रही है। कंपनी ने भारत में अब अपने फ्लैगशिप Meizu Pro 7 को दो डिस्पले के साथ पेश किया है। इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजॉन से खरीदा जा सकता है। बता दें कि इस फोन में दो डिस्प्ले हैं और कंपनी ने इसे पहली बार पिछले साल नवंबर 2017 में पेश किया था।
इस फोन में 5.7 इंच की फुल एचडी एमोलेड फ्रंट डिस्प्ले है और बैक में 1.9 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जो कि रियर कैमरे के नीचे है। पीछे वाली डिस्प्ले का इस्तेमाल नोटिफिकेसन और सेल्फी क्लिक करने के लिए किया जा सकेगा। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें मीडियाटेक का हेलीयो P25 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB जीबी स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ा़या जा सकता है।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का सोनी का IMX386 सेंसर है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर वाला है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, क्लिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh की बैटरी, एंड्रॉयड नूगट 7.0, 4जी वीओएलटीई सपोर्ट है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का सोनी का IMX386 सेंसर है, वहीं सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर वाला है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, क्लिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh की बैटरी, एंड्रॉयड नूगट 7.0, 4जी वीओएलटीई सपोर्ट है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है।
Comments
Post a Comment