FreeCharge को मिला UPI पेमेंट का सपोर्ट, पेटीएम से होगी टक्कर
भारत में धीरे-धीरे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस UPI का दायरा काफी बढ़ गया है। पिछले 1.5 सालों में कई मोबाइल पेमेंट ऐप को यूपीआई का सपोर्ट मिला है। इसी कड़ी में अब FreeCharge ऐप को भी UPI पेमेंट का लाइसेंस मिल गया है। अब फ्रीचार्ज के यूजर्स भी पेटीएम, गूगल, मोबिक्विक, हाइक, भीम जैसे ऐप की तरह UPI पेमेंट कर सकेंगे।
वहीं आईओएस के लिए अभी यह फीचर नहीं आया है। बता दें कि व्हाट्सऐप भी इंडिया में यूपीआई पेमेंट की टेस्टिंग कर रहा है। जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। इसकी टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है।
Comments
Post a Comment