WhatsApp चैट पढ़ने वाले ऐप को Apple ने स्टोर से हटाया, गूगल प्ले-स्टोर पर अभी भी है
फेसबुक के डाटा लीक के बाद व्हाट्सऐप के डाटा लीक का एक मामला सामने आया था जो कि अब शांत हो गया है। अभी हाल ही में एप्पल प्ले-स्टोर पर चैटवॉच नाम से एक ऐप आया था जिसकी मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स को ट्रैक किया जा सकता था.। वहीं अब इस ऐप को एप्पल ने अपने स्टोर से हटा दिया है। वहीं यह ऐप अभी भी एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद है। गूगल प्ले-स्टोर पर यह ऐप ChatW के नाम से है। इस ऐप के जरिए कोई भी आपके व्हाट्सऐप चैट पर नजर रख सकता था और पता कर सकता था कि आप किस वक्त किससे बात कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कैसे काम करता था यह ऐप ?
इस ऐप की मदद से कोई भी अपने दोस्तों के व्हाट्सऐप चैट पर नजर रख सकता था। इस ऐप के जरिए यह भी पता चल सकता था कि आपके दो दोस्त कब ऑनलाइन थे और क्या बातें कर रहे थे? दरअसल यह ऐप व्हाट्सऐप के स्टेटस फीचर का फायदा उठाकर यूजर्स की जासूसी करता था। यह ऐप यह भी बता सकता है कि आपका दोस्त कब सोने जाता है। हालांकि यह एक ऐड ऐप था जिसके लिए आपको $1.99 यानी करीब 129.70 रुपये चुकाने पड़ते थे। वहीं एंड्रॉयड के लिए यह ऐप फ्री में प्ले-स्टोर पर मौजूद है।
इस ऐप को लेकर व्हाट्सऐप को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने कहा था कि इस ऐप से आपको परेशान की जरूरत नहीं है क्योंकि जिस फीचर की मदद से यह जासूसी करता है उसे अब बंद कर दिया गया है।
इस ऐप को लेकर व्हाट्सऐप को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने कहा था कि इस ऐप से आपको परेशान की जरूरत नहीं है क्योंकि जिस फीचर की मदद से यह जासूसी करता है उसे अब बंद कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment