Wi-Fi से लैस हो रहे देश के गांव, BSNL ने शुरू किया कनेक्टिविटी पहुंचाने का काम......
गांव-देहात में रह रहे लोगों को अब किसी भी सरकारी योजना की जानकारी के लिए ब्लॉक, तहसील और जिला मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। घर बैठकर मोबाइल और लैपटॉप के जरिए ग्रामीण अपडेट ले सकेंगे। इसके लिए यूपी के हमीरपुर जिले में बीएसएनएल ने काम भी शुरू कर दिया है। चिंहित 330 गांवों में एनओएफएम (नेशनल ऑप्टिकल फाइवर नेटवर्क) के तहत वाईफाई की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत अब सभी गांव डिजिटल किए जा रहे हैं। इससे कि ग्रामीणों को भारत सरकार की सुविधाएं गांव में ही आसानी से मिल सकें। सीएससी के जरिए गांव में आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल पीएम दिशा के तहत कंप्यूटर शिक्षा जैसी बहुत सी सुविधाएं दी जा रही हैं। ग्राम पंचायत में वाईफाई चौपाल लगेगी, जिससे सभी गांववासियों को
फास्ट इंटरनेट व कॉलिंग की सुविधा मिल सके। यह डिजिटल वाईफाई कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए लगाए जा रहे हैं।
फास्ट इंटरनेट व कॉलिंग की सुविधा मिल सके। यह डिजिटल वाईफाई कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए लगाए जा रहे हैं।
बीएसएनएल के प्लानिंग अधिकारी एसएस चौहान ने बताया कि बीएसएन का काम ऑप्टिकल केबल डालकर गांवों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाना है। इसके बाद बीबीएनएल (भारत ब्राडबैंड निगम लिमिटेड) उपक्रम लगाकर कनेक्शन देगी।
हमीरपुर जिले के सभी गांवों में इस कार्य को तेज गति से किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों से आवेदन आ रहे हैं। अभी 20 ग्राम पंचायतों से आवेदन आए हैं। पंचायत भवनों बीएसएनएल ने डिवाइस लगा दी है। बताया कि भारत सरकार गांव को डिजिटल बनाने के लिए जुटी है। वाईफाई चौपाल का महत्वपूर्ण योगदान होने वाला है। गांव में लोगों को कम दामों में इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण सरकारी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। अमित सिंह, जिला प्रबंधक, कॉमन सर्विस सेंटर
Comments
Post a Comment