लॉन्च से पहले Oppo A74 5G की कीमत हुई लीक, मिड-बजट में मिलेंगे दमदार फीचर्स

 

नई दिल्ली, टेक डेस्क।

 Oppo का नया स्मार्टफोन Oppo A74 5G भारत में 20 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी की कई रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, जिनसे इसके संभावित फीचर्स की जानकारी मिली है। अब कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Tasleem Arif ने ओप्पो ए74 5G की कीमत का खुलासा किया है। आइए जानते हैं...

Oppo A74 5G की कीमत 

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो के वाइस प्रसिडेंट Tasleem Arif ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ओप्पो ए74 5G की भारत में कीमत 20,000 रुपये से कम रखी जाएगी। यह डिवाइस कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Oppo A74 5G की स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo A74 5G स्मार्टफोन OPPO A93 5G का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे चीन में पेश किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्पो ए74 5G स्मार्टफोन Snapdragon 480 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा।

साथ ही यूजर्स को डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 48MP का वाइड एंगल लेंस, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर होगा। जबकि इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। 

अन्य फीचर्स की बात करें तो ओप्पो ए74 5G में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को अगामी फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

बता दें कि कंपनी ने जनवरी 2021 में Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 35,990 रुपये है। Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 8GBGB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी है। साथ ही इसमें यूजर्स को 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,350mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

Oppo Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.55 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 2MP का मोनो पोट्रेट लेंस है। डिवाइस के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

How to unlock bootloader of motorola devices .

Best Android 15 Custom Rom For Poco X2

Root TWRP v3.5.2 for Samsung Galaxy A50 SM-A505F Android 11